Breaking

26 March 2018

इस औरत को पता भी नहीं चला और पैदा हो गया बच्चा

प्रेगनेंसी, गर्भवती, मेडिकल, लेबर पेन, भ्रूण
क्या आप यक़ीन करेंगे कि कोई औरत प्रेगनेंट हो और उसे इसका पता लेबर रूम में एडमिट होने के बाद चले?
यक़ीन कर पाना मुश्किल है लेकिन हाल ही में इस तरह के एक मामले ने लोगों को चौंका दिया. पर क्या ऐसा हो सकता है?
इस बात की सच्चाई जानने के लिए हमने डॉक्टरों से बात की. पहली बार मां बनना वैसे भी काफ़ी मुश्किल होता है.
लेकिन सोचिए कैसा होता होगा जब कोई औरत प्रेगनेंट हो और उसे इस बात का पता ही तब चले जब वो लेबर रूम में डिलीवरी के लिए एडमिट हो.
डॉक्टर उसे बताए कि जिस दर्द से वो गुज़र रही है वो सामान्य पेट दर्द नहीं बल्कि 'लेबर पेन' है.
इस हफ़्ते की शुरुआत में इंग्लैंड के न्यूकैसल में रहने वाली 21 साल की शरलॉट थॉम्पसन अचानक से सुर्खियों में आ गईं.

बेबी बंप नहीं था...

सुर्खियों में आने की वजह उनकी 'सरप्राइज़' डिलीवरी थी. लेबर रूम में जाने से पहले तक कोई भी ऐसा संकेत नहीं दिख रहा था कि वो प्रेगनेंट हैं.
उनका पेट पूरी तरह से फ़्लैट था जबकि प्रेगनेंसी के तीसरे महीने से ही बेबी बंप नज़र आने लगता है.
डेली मेल में छपी एक ख़बर के मुताबिक, साल 2015 दिसंबर में शरलॉट की देर रात नींद खुल गई. उनके पेट में तेज़ दर्द था और ब्लीडिंग हो रही थी.
उन्होंने नॉर्थम्बर्रिया स्पेशलिस्ट इमरजेंसी केयर हॉस्पिटल के लिए टैक्सी ली, जहां उन्हें नर्सों ने बताया कि वो नौ महीने की प्रेगनेंट हैं.
और जो दर्द उन्हें हो रहा है वो लेबर पेन है. दो घंटे बाद उनकी गोद में मॉली थी, अब वो दो साल की एक स्वस्थ बच्ची है.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages