Breaking

26 March 2018

रेलवे में 1 लाख जगहों के लिए आए 2 करोड़ से ज्यादा आवेदन

railways receive over 2 crore applications for one lakh openings
नई दिल्ली 
रेलवे ने जानकारी दी है कि 1 लाख रिक्तियों के लिए उसे 2 करोड़ से ज्यादा आवेदन मिले हैं। अभी रिजस्ट्रेशन बंद होने में 5 दिन शेष हैं। ग्रुप C और D में भर्तियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा होनी है। इसमें 9,500 वैकंसी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के लिए भी हैं।
रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया, 'अभी तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं और आखिरी तारीख तक यह संख्या और भी बढ़ेगी।' अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशन के लिए 50 लाख से ज्यादा फॉर्म भरे गए हैं। 

लोको पायलट के लिए 26,502 और टेक्निशन के लिए 62,907 रिक्तियां निकाली गई हैं। इस भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा के दौरान ही कंप्यूटर पर एक विंडो में सही उत्तर दिखाए जाएंगे। यहां अभ्यर्थी जांच पाएंगे कि उनका जवाब सही था या गलत। 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages