Breaking

12 March 2018

भत्ते में मिले थे 25 रुपये, महिला ने दान कर कहा इसे भी ले लो सरकार


महिला कॉन्स्टेबल और दानपत्र

दरअसल कॉन्स्टेबल अनुपमा कपूर की ड्यूटी कुसमी क्षेत्र के एक परीक्षा केन्द्र में लगाई गई थी। तीन घंटे की ड्यूटी के बाद उसे बतौर भत्ता 25 रूपये दिए गए। जिसे अपना अपमान समझते हुए उसने 25 रुपये सरकार के खाते में दान कर दिया। 
महिला द्वारा सरकार के खाते में पैसा दान करने का पारिश्रमिक देयक पत्र वायरल होने के बाद जहां महिला चर्चा में  है, तो वहीं अब उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई का खतरा भी मंडराने लगा है ।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages