Breaking

12 March 2018

एकता कपूर से खफा हुए सलमान खान, क्या फिल्म 'मेंटल' है इसकी वजह?


डिज़ाइन इमेज।

खबर है कि खान ब्रदर्स यानि सोहेल और सलमान खान एकता के अपनी अगली फिल्म के लिए 'मेंटल' टाइटल का इस्तेमाल करने की वजह से नाराज़ हैं।
डेकन क्रॉनिकल की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सोहेल 2014 की फिल्म 'जय हो' का टाइटल मेंटल रखना चाहते थे। वहीं कबीर खान ने भी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का नाम 'मेंटल' रखने के बारे में सोच विचार किया था। 'मेंटल' नाम लंबे समय से सलमान-सोहेल के दिमाग में था और वे इसे अपनी किसी फिल्म में इस्तेमाल करना चाहते थे।

लेकिन अब एकता कपूर ने यह नाम ले लिया है। इसलिए खान ब्रदर्स की 'मेंटल' टाइटल रखने का चाहत अधूरी रह गई। सूत्र बताते हैं कि एकता ने इस बारे में सलमान-सोहेल से कोई बात नहीं की थी और फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया।

जब सोहेल से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नहीं, हमने 'मेंटल' टाइटल एकता को नहीं दिया था। यहां तक कि उन्होंने हमसे पूछा तक नहीं।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages