Breaking

12 March 2018

दिल्ली में आज महाबंद, मार्केट से लेकर सड़क तक सब कुछ रहेगा Shut down!



दिल्ली में चल रही सीलिंग को लेकर व्यापारियों और मार्केट एसोसिएशनों के बीच विरोध को लेकर व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने सीलिंग के विरोध में 13 मार्च को दिल्ली बंद की घोषणा की है। व्यापारियों की मांग है कि जल्द से जल्द सीलिंग की समस्या से उन्हें राहत दिलाया जाए, वरना उनका आंदोलन आगे और तेज हो सकता है।
पूरा व्यापारी समुदाय एकजुट 
सीटीआई के कन्वीनर बृजेश गोयल और हेमन्त गुप्ता ने कहा कि 13 मार्च को दिल्ली बंद ऐतिहासिक रहेगा क्योंकि इस बंद को सभी राजनैतिक पार्टियों के व्यापार संगठनों ने समर्थन दिया है और दिल्ली बंद को लेकर पूरा व्यापारी समुदाय एकजुट है। सीटीआई को अब तक 1200 से अधिक छोटी बड़ी ट्रेड एसोसिएशन्स ने अपने अपने बाजार बंद का सर्कुलर भेजकर समर्थन किया है।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages