सोनभद्र। आजाद अधिकार सेवा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा गया कि दिल्ली हाईकोर्ट में इन लोगों की डिग्री का कोई सार्वजनिक महत्व नहीं होना बताते हुए विश्वविद्यालय को उनकी डिग्री देने से मना कर दिया है।
इसके विपरीत सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपने स्वयं और परिवार वालों की संपत्ति, अपराधिक विवरण, डिग्री सहित तमाम जानकारी को अत्यंत सार्वजनिक महत्व बताते हुए शपथ पत्र के माध्यम से उन्हें सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं।
लेटर पिटीशन में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के अवलोकन में दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश प्राथमिक स्तर पर ही गलत साबित हो जाता है।
आजाद अधिकार सेना ने मुख्य न्यायाधीश से उनके लेटर पिटीशन को स्वीकार कर दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को तलब करते हुए उसे निरस्त किए जाने की मांग की है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोगों में शोभित कुमार सिंह जिला अध्यक्ष सोनभद व कुश जिला सचिव सोनभद ,हरिनाथ कनौजिया जिला सचिव सोनभद्र ,अरविंद जायसवाल नगवा ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित रहे।