नई दिल्ली। आज छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति एवं .फ्रीडम ब्लड़ सेंटर के तत्वावधान में मुख्य चौक शाहदरा पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं एवं समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया।
संस्था संस्थापक, वरिष्ठ भाजपा नेता, अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट श्री जय भगवान गोयल ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है, क्योंकि यह किसी भी ज़रूरतमंद को जीवनदान देने के बराबर है। इस अवसर पर समिति ने यह भी संकल्प लिया कि भविष्य में नियमित अंतराल पर ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्हांने कहा कि सन् 1998 से अब तक संस्था समय-समय पर रक्त दान शिविर का आयोजन करती रहती है।
शिविर में उपस्थित डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने लोगों को रक्तदान के महत्व और उससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में जागरूक किया। साथ ही समिति की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय सचिव श्री मनदीप गोयल ने कहा “रक्तदान कर हम न केवल एक जीवन बचाते हैं बल्कि समाज में मानवीय मूल्यों और परोपकार की भावना को भी आगे बढ़ाते हैं।”
इस अवसर पर सर्वश्री धर्मेन्द्र बेदी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, यूएचएफ), अवध कुमार (संगठन महामंत्री, दिल्ली प्रदेश यूएचएफ), सौरभ मित्तल, अभिषेक जैन, करन सिंह, अंजू, अल्का भदौरिया आदि अन्य संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
