Breaking

2 November 2022

राजस्थान कांग्रेस में कलह

 




हाइलाइट्स :-

राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी तेज

गहलोत –पायलत में वार –पलटवार जारी

पायलत के बयान से कांग्रेस में हंगामा

कांग्रेस में गुटबाजी पहुंचा चरम पर


2023 में राजस्थान सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. कांग्रेस की हालत कुछ अच्छी नहीं है. राहुल गांधी ने कांग्रेस को बचाए रखने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली है. लेकिन कांग्रेस खुद अंदर से टूटती जा रही है. कांग्रेस के अंर्तकल्ह ने पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया है. कुल मिलाकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ ही कांग्रेस के खाते में बचे हैं. लेकिन राजस्थान कांग्रेस में जो चल रहा है वो पार्टी के लिए कुछ ठीक नहीं है. गहलोत और पायलत गुट में लगातार जुवानी जंग जारी है. इस कड़ी में सचिन पायलत ने जो बयान दिया है उससे राजस्थान कांग्रेस में सरगर्मियां तेज कर दी है. पायलत ने कहा कि 25 सितंबर को CLP की बैठक थी जो नहीं हो पाई थी जिसके लिए CM ने माफी भी मांगी थी, AICC ने इसे अनुशासनहीनता का मामला माना और 3 लोगों को नोटिस दिया।कांग्रेस पुरानी  व अनुशासित पार्टी है।कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा हो कानून और नियम सभी पर लागू होते हैं. साथ ही इसारों में पायलत ने ये भी कहा कि गहलोत गुलाम नबी आजाद के रास्ते पर चल सकते हैं. पायलत ने पीएम मोदी द्वारा गहलोत की की गई तारीफ का भी जिक्र किया.

जिसके बाद राजस्थान कांग्रेस में बयानों का दौर सा चल पड़ा है,,, जो कांग्रेस की कलह को साफ साफ दिखा रहा है. पायलत को जबाव देने के लिए खुद गहलोत ने मोर्चा संभाला और कहा कि ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। केसी वेणुगोपाल ने पार्टी में सभी से ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करने को कहा है। हम चाहते हैं कि सभी अनुशासन का पालन करें. राजस्थान में कांग्रेस से पूरे देश को मैसेज जा रहा है. नए नए बने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे के लिए ये बड़ी चुनौति है,,, कि वो पार्टी को गुटबाजी से निजात दिलाते हैं.


Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages