ममता बनर्जी ने तमिलनाडु में की एमके स्टालिन से मुलाकात. मुलाकात के निकाले जा रहे सियिसी मायने. हलाकि ममता बनर्जी ने कहा कि स्टालिन मेरे बड़े भाई जैसे हैं. दीदी ने कहा कि वो एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होन आई थी, और अपने भाई से सौजन्य मुलाकात की, दीदी ने कहा कि मुलाकात के सियासी मायने नहीं निकाला जाए. क्योकि मुलाकात में कोई राजनीतिक बातें नहीं हुई है. आपको बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर देश चर्चा गर्म है. माना जा रहा है कि ममता बनर्जी अन्य दलों से मिलकर एक फ्रंट बना सकती है. तो उधर नीतीश कुमार भी लगातार अन्य राज्यों के नेताओं से मिल रहे हैं.
2 November 2022
Home
Unlabelled
ममता ने एमके स्टालिन से की मुलाकात: कहा, स्टालिन मेरे बड़े भाई
ममता ने एमके स्टालिन से की मुलाकात: कहा, स्टालिन मेरे बड़े भाई
Post Top Ad
Your Ad Spot
