Breaking

19 October 2022

राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी

 



राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी... मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीबी धीरज सिंह की हत्‍या कर दी गई। बोरिंग रोड में धीरज की कार को निशाना बनाकर,,, दिनदहाड़े दर्जनों राउंड गोलियां चलाई गईं। धीरज की पत्‍नी पंचायत की मुखिया हैं। उनकी मां भी मुखिया रह चुकी हैं। धीरज मोकामा के पूर्व विधायक और बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह के करीबी माने जाते हैं,,, और उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी का समर्थन कर रहे थें... हत्या को उपचुनाव से भी जोड़कर भी देखा जा रहा है...

धीरज सिंह का परिवार पटना के बोरिंग रोड के एक फ्लैट में रहता है,,, उनको घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। परिवार उनको लेकर पटना के एक अस्‍पताल में पहुंचा था, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। धीरज को एसके पुरी थाना क्षेत्र में गोली मारी गई। वह अपनी इनोवा गाड़ी में  अपने ड्रयवर के साथ जा रहे थें,,, अपराधी अटल पथ की ओर से फायरिंग करते हुए आये थें... पाटलिपुत्र पानी टंकी के पास गोलियों से धीरज की हत्या कर दी,,,  बाइकों पर सवार पांच से छह अपराधियों ने उन्‍हें घेरकर लगातार गोलियां चलाईं। धीरज का परिवार बोरिंग रोड स्थित हरिहर चैंबर के निकट शिवपुरी के एक फ्लैट में रहता है। उनकी हत्‍या की खबर सुनकर पत्नी मंजू और बेटी अस्‍पताल में पहुंचीं। 

धीरज रोज इसी रास्‍ते का इस्‍तेमाल करते थे। चर्चा है कि हरनौत के दैली गांव में पिछले साल दबंग फंटू सिंह की हत्या के प्रतिशोध में धीरज को मारा गया है। फंटू सिंह मोकामा के दबंग विवेका पहलवान के करीबी थे। विवेका पहलवान कुछ समय पहले तक मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के विरोधी माने जाते हैं। हालांकि, अब दोनों में मित्रता है। बिहार विधानसभा की मोकामा सीट पर हो रहे उप चुनाव में विवेका पहलवान, अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी के लिए वोट मांग रहे हैं।

पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है। धीरज सिंह की पटना में किसी से दुश्मनी की बात पता की जा रही है। उनकी पत्‍नी का बयान लेने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सकती है। अब तक घटना की स्‍पष्‍ट वजह और हत्‍यारों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। लेकिन सवाल उठ रहा है कि जब राजधानी का ये आलम है तो सोचिए अन्य जिलों के लोग किस खौफ में जी रहे होंगे... आखिर बिहार पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम क्यों है...

#Crime #Patna #Bihar #BiharNews #thefrontnews #frontnews 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages