Breaking

12 November 2021

गौ पूजन का आयोजन




: श्री श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल द्वारा कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी के तत्वाधान में गोपाष्टमी के पावन अवसर पर बड़ा बाजार के नींबू तला में स्थित कोठारी पार्क में गोसेवा व गौ पूजन का श्रद्धालुओं हेतु भव्य आयोजन किया गया। कार्यवाहक सचिव प्रकाश किला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गौ सेवा कार्यक्रम संस्था के संस्थापक जनार्दन अग्रवाल, चेयरमैन सुशील कोठारी, प्रकाश किला, शांतिलाल जी जैन, मीना देवी पुरोहित, विजय ओझा ,उमेश जड़िया ,हरीश पारीक, बुलाकी दास जी मिमानी ,रामकुमार बिनानी, अभिषेक आसोपा ,मुन्ना सिंह, शशांक डेरासिया, मुन्ना व्यास,आलोक दम्मानी,अशोक द्वारकानी, डा राज कुमार कोठारी,अशोक सोनी,मधुसूदन सफफड़,रामअवतार अग्रवाल ,सपन दे व मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे। हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक व श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर कोठारी पार्क में पधार गौ सेवा,दर्शन का लाभ लिया। कार्यकर्म का संचालन करते हुए प्रकाश किला ने कहा की देसी गाय के स्पर्श से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है,वातावरण से नकारात्मकता दूर होती है। गोमूत्र से बनाए अर्क से जटिल से जटिल बीमारियां दूर होती है।आज कैंसर जैसी असाध्य रोग पर भी देसी गौ माता के गौमूत्र व गोबर के प्रयोग से दूर हो रहे हैं।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages