Breaking

8 November 2021

13 नवंबर को शाह आजमगढ़ तो अखिलेश गोरखपुर में भरेंगे चुनावी हुंकार


अभिषेक सिंह 

यूपी विधानसभा चुनाव में भले ही कुछ वक्त बाकी हो लेकिन चुनाव से पहले ही सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. पूर्वांचल जीता तो यूपी जीता और यूपी जीता तो समझो दिल्ली जीत लिया के फॉर्मूले पर अमल करते हुए सभी राजनैतिक पार्टियां पूर्वांचल में सक्रिय हैं. 13 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर को अपना चुनावी अखाड़ा बनाते हुए अखिलेश यादव वहां से रथ यात्रा निकालेंगे.गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की ओर से चरणवद्ध तरीके से समाजवादी विजय यात्रा निकाली जा रही है. जिसका तीसरा चरण पूर्वांचल में होगा. अखिलेश 13 नवंबर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से रथयात्रा निकालेंगे. यह रथयात्रा गोरखपुर से कुशीनगर जाएगी. इसके जरिए अखिलेश यादव पूर्वांचल में अपनी पार्टी के लिए हुंकार भरेंगे.दरअसल, पूर्वांचल में पिछड़ों और अति पिछड़ों की संख्या बहुत ज्यादा है. जिन पर सभी पार्टियों की निगाहें हैं. कहा जा रहा है कि ओपी राजभर से गठबंधन और समाजवादी पार्टी में शामिल हुए बसपा के पूर्व नेता लाल जी वर्मा और राम अचल राजभर सपा को फायदा पहुंचा सकते हैं.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages