लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने और बचे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। खबर है कि विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव अभियान का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की धरती से करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में खाद कारखाने का लोकार्पण करेंगे और यहीं से चुनाव अभियान की शुरुआत हो जाएगी। बता दें कि आप पहली दफा नहीं है जब प्रधानमंत्री गोरखपुर पहुंच रहे हैं।
इसके पहले पीएम मोदी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए गोरखपुर पहुंचे थे। यह चौथी बार होगा जब पीएम मोदी गोरखपुर पहुंचकर चुनाव प्रचार करेंगे। जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर को गोरखपुर में खाद कारखाने का लोकार्पण होगा।
बता दे कि अगले साल यानी कि 2022 में फरवरी या मार्च में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य की सत्ताधारी बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में आने से पहले मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। चुनाव के पहले विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है।
बता दें कि इसके पहले नरेंद्र मोदी ने 2014 में गोरखपुर में चुनाव प्रचार किया था। इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने यहां चुनाव प्रचार किया। इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी वे चुनावी अभियान में शामिल हुए थे। ऐसे में अब एक बार फिर से 2022 विधानसभा चुनाव में वह अपनी ताकत दिखाने जा रहे हैं।
