Breaking

12 August 2021

कोरोना वायरस: यूपी में अब इस दिन केवल दूसरी डोज लेने वालों को ही लगेगी वैक्सीन

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस का कहर लगातार कम होते जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है। 




बता दें कि राज्य में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों की संख्या इस महीने अधिक है। ऐसे में प्रशासन ने तय किया है कि शनिवार को केवल दूसरी डोज लेने वालों को ही कोरोनावायरस की वैक्सीन दी जाएगी। 


जानकारी के अनुसार इस दौरान उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो सुबह 9 से 11 के बीच स्लॉट बुक किए हैं। इसके साथ ही उन लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी जो बगैर स्लॉट बुक किए सेंटर्स पर पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार शनिवार के अलावा सोमवार से शुक्रवार तक वैक्सीन की पहली डोज ली जा सकेगी। 


बता दें कि इसके पहले राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि शनिवार को वैक्सीनेशन बंद रहेगा। लेकिन अब वह फैसला बदल दिया गया है। शनिवार को भी वैक्सीन लगेगी केवल दूसरी डोज लेने वालों को ही। साथ ही बुधवार और शनिवार को महिलाओं और बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाती रहेगी। 



कुल वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है जिसने अब तक सबसे अधिक वैक्सीनेशन किया है। अब तक 5 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिनमें करीब 4 करोड़ 64 लाख लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। हाल ही में खबर आई थी कि उत्तर प्रदेश के 60 जिले को रोना मुक्त हो चुके हैं। ऐसे में पाबंदियों में तेजी से ढील दी जा रही है।


Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages