Breaking

14 August 2021

महंगी हुई हवाई यात्रा, जानें कितना फ़ीसदी बढ़ा किराया

 नई दिल्ली: हवाई यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है। कोरोना महामारी के चलते लंबे वक्त के लिए हवाई यात्रा बंद थी। हालांकि कोरोना के मामलों में कमी आई तो केंद्र की निर्देशिका के अनुसार धीरे-धीरे विमान सेवा शुरू हुई। 



इस समय 65 फ़ीसदी विमान चल रही है। केंद्र की निर्देशिका के मुताबिक अब 72.5 फ़ीसदी विमान चलेंगे। इसके साथ ही मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों का किराया भी आज से 12.50 खिचड़ी बढ़ा दिया है। बता दें कि इसमें एयरपोर्ट की यूजर डेवलपमेंट फीस पैसेंजर सिक्योरिटी फीस और जीएसटी शामिल नहीं है फिलहाल आदेश इस महीने के लिए लागू है। 


दिल्ली-चंडीगढ़, गोवा-मुंबई, मैंगलोर-बैंगलोर, श्रीनगर-जम्मू के लिए किराए की कैपिंग को इस तरह बढ़ाया गया है- सेक्टर A के अंतर्गत पहले न्यूनतम फेयर 2600 रुपये था और अधिकतम 7800 रुपये था लेकिन आज से लागू नए किराए के अनुसार न्यूनतम किराया 2925 रुपये और अधिकतम 8775 रुपये कर दिया गया है।


वहीं -भोपाल, लेह-दिल्ली, हैदराबाद-मुंबई, दिल्ली-श्रीनगर के लिए किराए की कैपिंग को इस तरह बढ़ाया गया है- सेक्टर B के अंतर्गत पहले न्यूनतम फेयर 3300 रुपये था और अधिकतम 9800 रुपये था लेकिन आज से लागू नए किराए के अनुसार न्यूनतम किराया 3712.5 रुपये और अधिकतम 11025 रुपये कर दिया गया है।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages