Breaking

2 August 2021

ममता ने 'खेलाश्री' योजना का किया शुभारंभ, बोलीं- 'यह खेला बहुत लोकप्रिय हो गया है, कोई माने या ना'



कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को महानगर के नेताजी इनडोर स्टेडियम में 'खेलाश्री' योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ममता ने कहा कि कोई माने या ना माने यह खेला आज बहुत ही लोकप्रिय हो गया है। खेला होगा  का यह नारा अन्य राज्यों में भी दिया जा रहा है। हालाँकि, ममता के अनुसार अभी बहुत कम खेल हुआ है। बाकी का खेल आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा। 

इस दिन मुख्यमंत्री ने 25,000 क्लबों को 5 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। इसके साथ ही खेला होगा का नारा चारों ओर फैलाना होगा यह भी बात उन्होंने कही। उन्होंने कहा क्लबों को इसे और प्रभावी बनाने की जरूरत है।खेला होबे दिवस' के उद्घाटन समारोह में ममता बनर्जी ने कहा कि कोई माने या ना माने खेला होबेे स्लोगन बहुत ही पॉपुलर हो गया है। दिल्ली से लेकर संसद, राजस्थान और गुजरात हर जगह। खेला तो होगा ही। हर साल 16 अगस्त को यह दिवस मनाया जाएगा। 'खेलाश्री' योजना के तहत 25 हजार क्लबों को 5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। नारे को और पापुलर बनाने के लिए खेल को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से करना होगा। जब मैं चुनाव के दौरान अलग-अलग जगहों पर जाती तो कार से बाहर निकलने से पहले सभी लोग नारे लगाने लगते कि खेल खेला जाएगा। यह खेल कल पूरे देश में खेला जाएगा। मुझे लगता है कि हमें खेल के बारे में एक गाना बनाने की जरूरत है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दिन नेताजी इनडोर स्टेडियम में ही टेलीमेडिसिन सेवा 'स्वास्थ्य इंगित' का भी उद्घाटन किया। यह सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। किसी भी मरीज या मरीज के परिवार को इस टेलीमेडिसिन परियोजना के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह मिलेगी।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages