लखनऊ: कुछ महीने बाद ही होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने कमर कस ली है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी राज्य में आज अपना पहले कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है।
उत्तर प्रदेश में आज से बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। इसका आगाज चार केंद्रीय मंत्रियों द्वारा होने जा रहा है। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा आज यानी कि सोमवार से शुरू होकर 20 अगस्त को समाप्त होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह यात्रा 120 से अधिक विधानसभाओं से गुजरेगी। 3500 से अधिक की दूरी तय की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जगह जगह सभाएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान बीजेपी नेता यूपी की तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे। इसके साथ ही विपक्ष के हमलो का जवाब भी भले देंगे।
गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद ही बीजेपी ने घोषणा की थी कि नए मंत्री लोगों से संपर्क साधने के लिए इस यात्रा पर निकलेंगे।
