नई दिल्ली: लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्रैक्टर के बाद अब साइकिल से मंगलवार को संसद पहुंचे। दरअसल विपक्ष ने मंगलवार को दिन की शुरुआत ही रणनीति के तहत की। राहुल ने मंगलवार सुबह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक बैठक बुलाई।बैठक के बाद, कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसद ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विरोध में साइकिल पर सवार होकर संसद पहुंचे। इससे पहले राहुल गांधी कृषि विधेयक का विरोध करने के लिए ट्रैक्टर से संसद पहुंचे थे। राहुल की बैठक में तृणमूल, राकांपा, शिवसेना, सीपीएम, भाकपा और आरएसपी के सांसद शामिल हुए। बैठक करीब एक घंटे तक चली। पिछले हफ्ते राहुल गांधी ट्रैक्टर से संसद पहुंचे। कांग्रेस ने यह विरोध केंद्र के कृषि विधेयक के विरोध में की है। वहीं राहुल ने कृषि कानून को निरस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा था कि संसद में किसानों का संदेश देने के लिए उनका प्रतिनिधित्व करने आया हूं।इस बीच मंगलवार सुबह बीजेपी सांसदों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने तमाम विपक्षी दलों के रवैए पर गुस्सा जताया। उन्होंने कहा कि यह संविधान का अपमान है। लोकतंत्र और लोगों का अपमान है। पिछले हफ्ते उन्होंने कांग्रेस का नाम लेकर सीधे निशाना साधा था। उन्होंने शिकायत की कि कांग्रेस उन्हें सत्र में कोई काम नहीं करने दे रही है।इस बार बादल अधिवेशन में विपक्ष शुरू से ही उग्र रहा। कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल पेगासस, कृषि विधेयक और पेट्रोलियम की कीमतों में वृद्धि सहित कई मुद्दों पर मुखर हैं। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही मुंह खोल चुके हैं। आज उन्होंने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला है।
