श्रीमती पुष्पा चिंडालिया अणुव्रत समिति सिलीगुड़ी के पद पर वर्ष 2021 - 23 के लिये अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई है । मुख्य चुनाव अधिकारी श्री कमल जी पुगलिया ने चुनाव सम्पन्न पर जानकारी देते हुए बताया कि तेरापंथ भवन सिलीगुड़ी में दो उम्मीदवारों के मध्य चुनाव आयोजित हुए, जिसमें कुल 178 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें श्रीमति पुष्पा चिंडालिया को कुल 120 मत मिले। उक्त ऐतिहासिक विजय पर लोगों का बधाइयों का सिलसिला जारी है । श्रीमती चिंडालिया वर्षों से उक्त समिति में अपनी बेजोड़ सेवा देती आ रही हैं । अपनी उक्त भारी बहुमतों से उत्साहित नव निर्वाचित श्रीमती पुष्पा चिंडालिया ने बताया कि संघ समाज के हित में पूर्ण पारदर्शिता के साथ सभी के सहयोग से प्रत्येक कार्य को पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करूंगी।
समाचार - सुरेन्द्र सेठिया
( सेकेट्री,नॉर्थ बंगाल मोटर डीलर्स ऐसोसिएशन )
