Breaking

10 August 2021

उत्तर प्रदेश: बीजेपी सांसद से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी और फिर...

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य की सत्ताधारी बीजेपी समेत तमाम पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुरुआती चुनावी हलचल के बीच बीजेपी के एक सांसद के सामने तब मुश्किलें खड़ी हो गई जब उनसे रंगदारी मांगी गई। ‌


दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगदारी ना देने पर माननीय सांसद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इतना ही नहीं ऐसा ना करने पर उनके परिवार के साथ भी ऐसा ही कुछ करने की बदमाशों ने धमकी दी है। 



दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में इसकी शिकायत की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिस नंबर से फोन कर धमकी दी गई है वह उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। यह भी पता चला है कि अभियुक्त ने दो बार फोन कर मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को सांसद प्रतापगढ़ पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने के बाद अचानक उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने सांसद से 5 करोड रुपए की रंगदारी मांगा और कहा कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें और उनके परिवार को बम से उड़ा दिया जाएगा। 


यहीं नहीं सांसद जब सोमवार को दिल्ली पहुंचे तो एक बार फिर से धमकी भरा फोन उन्हें आया। अभियुक्त ने एक बार फिर से उन से रंगदारी का पैसा पहुंचाने को कहा। इसके बाद ही सांसद ने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज कराई। ऐसे में पुलिस मामले को हल्के में ना लेते हुए जांच शुरू कर कर दी है।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages