लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने और बचे हैं। ऐसे में राज्य में चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। पार्टियों ने अपने तरीके से तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टियों ने वोट अपने पाले में लाने के लिए तमाम तरह के प्रयास शुरू कर दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी दौरे पर पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को हुई एक बैठक के दौरान उन्होंने टिकट देने को लेकर एक बड़ा संकेत दिया।
जेपी नड्डा ने संकेत दिया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी आलाकमान काफी सोच समझकर टिकट देने की योजना बना रहा है। इस बार प्रदर्शन के आधार पर पुराने विधायकों को टिकट दिया जाएगा। इशारों ही इशारों में पुराने विधायकों को सख्त चेतावनी देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जिन विधायकों के कामकाज को लेकर शिकायतें मिलेंगी और उनका काम काज ठीक नहीं रहेगा उनका टिकट इस बार के विधानसभा चुनाव से काट दिया जाएगा। उनकी जगह पर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।
बैठक में शामिल हुए 12 जिलों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि टिकट किसे मिलेगा वह पार्टी तय करेगी। इसे लेकर किसी में मतभेद नहीं होना चाहिए।
नड्डा ने कहा कि 2017 वाली जीत एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में करनी होगी। प्रत्याशियों को जिताने के सभी को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी। इसके लिए चाहे कोई नेता हो या फिर कार्यकर्ता सभी को एक साथ आना होगा।
