लखनऊ:(बी. के. द्विवेदी) उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए-आरए में बढ़ोतरी की है। योगी सरकार ने उनके महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है जो 1 जुलाई से लागू है।
बता दें कि 11 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने का आदेश जारी होने के बाद अब कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इसका फायदा यूपी के 16 लाख कर्मचारियों और टीचर्स को मिलने जा रहा है। वहीं 12 लाख पेंशनर्स की महंगाई राहत में भी अब बढ़ोत्तरी की जाएगी।
बता दें कि अब तक यूपी के सरकारी कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था। ऐसे में अब जब राज्य सरकार ने 11 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है तो अब सरकारी कर्मचारियों को पूरे 28 फ़ीसदी डीए मिलेगा। खास बात यह है कि यह पिछले महीने ही यानी कि 1 जुलाई से ही लागू हो चुका है।
जानकारी के अनुसार बढ़ोत्तरी 1 जुलाई से ही लागू तो कर दी गई है, लेकिन इस महीना का एरियर कर्माचारियों को नहीं मिलेगा। यह पैसा सीधे उनके पीएम अकाउंट में जाएगा। 31 जुलाई 2022 से पहले इस पैसे को अकाउंट से नहीं निकाला जा सकेगा।एक अगस्त से बढ़ोतत्री का फायदा कर्माचियों को सीधे सैलरी अकाउंट में मिलेगा। इसके हिसाब से सितंबर में मिलने वाली सैलरी में 28 फीसदी की बढ़ोत्तरी का फायदा कर्मचारी उठा सकेंगे।
