Breaking

31 July 2021

बाबुल सुप्रियो ने पार्टी छोड़ी, सांसद पद से भी इस्तीफा देकर राजनीति से संन्यास का ऐलान



बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो  ने राजनीति छोड़ दी है. इस बात का ऐलान उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर किया है. उन्होंने कहा है कि सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति में आए थे लेकिन अब उन्हें लगता है कि ये काम राजनीति से अलग होकर भी किया जा सकता है.  उन्होंने राजनीति छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा, अलविदा.  मैं किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं जा रहा हूं.  टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई (एम) मुझे किसी ने नहीं बुलाया है. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.  सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति में होने की आवश्यकता नहीं है. मैं राजनीति से दूर रहकर भी अपना मकसद पूरा कर सकता हूं.बाबुल सुप्रियो ने ये भी कहा है कि वह एक महीने के अंदर सरकारी आवास छोड़ देंगे और एमपी पद से इस्तीफा दे देंगे.  पिछले कुछ दिनों से बाबुल सुप्रियो बीजेपी में कम होती भूमिका पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages