रविवार को एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे.पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले ओवैसी की सिद्दीकी की मुलाकात के बाद बंगाल में अटकलों का बाजर गर्म हो गया है. लोग अपनी-अपनी तरह से इसके मायने तलाश रहे हैं. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में अपने उम्मीदवार उतारने का एलान पहले ही कर चुके हैं. हालांकि, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उनकी पार्टी को इस घोषणा के तुरंत बाद तगड़ा झटका दे दिया था.ओवैसी की ओर से बंगाल में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद एआईएमआईएम के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष अनवर पाशा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे. उनके साथ पार्टी के 17 पदाधिकारियों ने भी ममता बनर्जी के नेतृत्व में आस्था जतायी.
