दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और लगातार दूसरी बार सांसद बने मनोज तिवारी के पास खुश होने की एक और वजह आ गई है। इस खुशी का कारण है उनके घर जन्मी बच्ची। मनोज ने ट्विटर पर बच्ची को गोद लिए हुए एक फोटो साझा की और लिखा, मेरे घर आयी एक नन्हीं परी...आई एम ब्लेस्ड विद ए बेबी गर्ल...जय जगदंबे।मनोज ने यह जानकारी बुधवार को ट्विटर पर साझा की। इसके बाद शुभकामनाओं देने वालों ने बच्ची को ढ़ेर सारी दुआयें दी। कई बड़े नेताओं और उनके फैन्य ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाईयां दीं।
