Breaking

19 October 2020

चायल विधायक के बढ़ते वर्चस्व से बौखलाए विरोधी

 





*घिनौनी हरकत कर विपक्षी दल ने विधायक पर लगाया झूठा आरोप* 

रिपोर्ट नारायणदास द्विवेदी नेवादा कौशांबी

*कौशांबी* जिले में राजनीति का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है चायल विधायक के बढ़ते बर्चस्व आमजनता के बीच बढ़ते लोकप्रियता के बाद विपक्षी दल बौखला गए हैं और जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक दिखाई पड़ रहा है विरोधी साजिश करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिस जमीन को चायल विधायक ने 17 वर्षों पूर्व भूस्वामी को पैसा देकर रजिस्ट्री कृत बैनामा कराया था एक पट्टा धारक भूस्वामी की मौत के बाद उसकी पत्नी को बरगला कर विपक्षियों ने झूठी साजिश रच कर चायल विधायक संजय गुप्ता के खिलाफ सोशल मीडिया में खबर चलवाई है  जबकि सच्चाई यह है कि जिस जमीन पर धर्मपाल को पट्टा दिया गया है वह जमीन पूर्व से ही कम थी और कम जमीन होने के बाद राजस्व विभाग ने उसे पट्टा दे दिया है अब वह तहसील से मिले पट्टे को आधार मानकर दूसरे की जमीन पर कब्जा करना चाहती है जबकि जमीन से अधिक दिया गया पट्टा गलत है और पट्टा ही निरस्त होने का नियम है



चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने उप जिलाधिकारी चायल को पत्र लिखकर कहा है कि परसरा गांव निवासी श्रीमती बंसी देवी पत्नी स्वर्गीय धर्मपाल की भूमि मेरे द्वारा कब्जा किए जाने का सोशल मीडिया में जो खबर चलाई जा रही है उन्होंने कहा कि कुछ दलाल वा मेरे राजनैतिक विपक्षी लोग अनपढ़ महिला के माध्यम से मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं उप जिलाधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंने बताया कि भूमि संख्या 89 जिस पर मेरा निर्माण चल रहा है यह भूमि 2003 में रजिस्ट्री बैनामा के जरिए खरीदी गई थी उन्होंने कहा कि इस नंबर से मेरी जमीन सड़क में जाने के पश्चात लगभग 5 बीघा जमीन शेष है उन्होंने कहा कि मेरी भूमि रजिस्ट्री बैनामा के सापेक्ष अभी भी कम है उप जिलाधिकारी चायल को दिए पत्र में विधायक चायल ने कहा कि उसी जमीन नंबर में धरमपाल को भी भूमि का पट्टा प्राप्त हुआ था जिसे उसने अपने जीवन काल में ही किसी अन्य के हाथ विक्रय कर दिया था 

इसी नंबर में पूर्व में पुरानी सड़क एवं वर्तमान में नई सड़क फोरलेन निर्मित हुई है इस नंबर की भूमि पर पट्टा भी रकवा एव नक्से से ज्यादा किया गया है जिसके कारण इस तरह का विवाद उत्पन्न हो रहा है उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा इस पूरे नंबर की भूमि की पूर्व में हकबन्दी दाखिल की गई है  विधायक चायल ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों को  दृष्टिगत रखते हुए मेरे रजिस्ट्री की भूमि की पैमाइश कराएं ताकि जनमानस को सही स्थिति का ज्ञान हो सके



Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages