Breaking

4 September 2020

मैहर माता के दर्शन करने आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए निःशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विजिटर पास की व्यवस्था

 



मां शारदा प्रबंध समिति मैहर  द्वारा मैहर माता के दर्शन करने आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए निशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विजिटर पास की व्यवस्था की गई है।

मंदिर प्रांगण में प्रवेश के 2 दिन पूर्व ही आने वाले श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन वेबसाइट www.maashardalive.com  के माध्यम से अथवा मोबाइल नंबर 7828570775  पर कॉल के माध्यम से करवाना होगा।

मंदिर प्रांगण में प्रवेश के दौरान रजिस्ट्रेशन द्वारा प्राप्त E-विजिटर पास तथा पहचान हेतु श्रद्धालुओं को अपना आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा।

उद्देश्य!*मां शारदा देवी जी के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं का निशुल्क रजिस्ट्रेशन मंदिर में आने के पूर्व करना अनिवार्य किया गया है। कोई भी श्रद्धालु मंदिर मैं आने के  2 दिन पूर्व तक ऑनलाइन E विजिटर पास बुक कर सकता है।*

१. मंदिर प्रांगण में प्रवेश करने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की पूर्ण जानकारी मंदिर प्रशासन को पहले से प्राप्त होना।

२. वर्तमान कोरोना महामारी के समय में ज्यादा संक्रमित क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग करने में आसानी होगी और यात्री भी असुविधा से बचेंगे।

३. मंदिर प्रबंध समिति के पास प्रत्येक घंटे का रिकॉर्ड होगा किस घंटे कितने यात्री दर्शन करने आने वाले हैं।

४. दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों की जानकारी पहले से मंदिर प्रशासन समिति के पास उपलब्ध होने पर, दर्शन के लिए लगने वाली भीड़ को नियंत्रित कर दर्शनार्थियों को सुविधा प्रदान की जाएगी।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages