Breaking

12 September 2020

प्रयागराज के भगीरथ प्रोफेसर दीनानाथ शुक्‍ल 'दीन' का निधन

 


प्रयागराज के एक भगीरथ प्रोफेसर दीनानाथ शुक्‍ल 'दीन' का निधन हो गया है। गंगा की निर्मलता और अविरल बनाए रखने में प्रयागराज के इस युग पुरुष का नाम अव्‍वल था। उन्‍होंने पिछले कई दशकों से गंगा जल की शुद्धता के लिए अभियान चला रखा था। चाहे प्रयागराज का कुंभ मेला हो या फिर हर वर्ष आयोजित होने वाला माघमेला हो, दीनानाथ शुक्‍ल के गंगा की निर्मलता को बनाए रखने वाले स्‍लोगन से इनका दूर-दूर तक नाम था।   इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर दीनानाथ शुक्ल 'दीन' का शनिवार को निधन हो गया। वह पिछले 39 वर्ष से लगातार भगवती गंगा को बचाने की कवायद में जुटे थे। प्रो. शुक्ल मूलरूप से प्रयागराज जनपद के होलागढ़ थाना के हंसराजपुर के रहने वाले थे। उनके निधन से यूनिवर्सिटी परिवार के साथ ही हजारों की संख्‍या में लोग शोकाकुल हो गए।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages