मंदसौर, हैदर ख़ान ,
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज भी चुनाव तारीखों की घोषणा नहीं की। चुनाव आयोग ने कहा है कि 29 सितंबर को होने वाली बैठक में मध्यप्रदेश उपचुनाव की तारीखों पर फैसला किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने कहा कि 29 सितंबर को होने वाली बैठक में 1 लोकसभा और 64 असेंबली सीट के चुनाव को लेकर रिव्यू मीटिंग होगी, इसके बाद चुनाव तारीखों का ऐलान किया जाएगा।गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं। प्रदेश में 10 मार्च को कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था और कमलनाथ सरकार को अल्पमत में लाकर गिरा दिया था
