निशांत द्विवेदी विंध्याचल - देशके 74 वें स्वत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मिर्ज़ापुर मंडल अध्यक्ष( राष्ट्रिय परशुराम सेना)युवा भाजपा नेता/समाजसेवी396 नगर विधानसभा मिर्जापुर राघवेन्द्र उपाध्याय जी ने अपने विंध्य धाम गेस्ट हाउस पर ध्वजा रोहण किया ,नगर विधानसभा विन्ध्याचल पुरानी वीआईपी रोड स्थित पटेगरा नाला पास बृद्धा आश्रम में कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क और खाने पीने की वस्तुएं वितरित किया तथा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स और दो गज की दूरी के लिए भी प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में उपस्थित उदयादित्य पांडेय जी, संस्था के प्रबंधक तथा पुर्व सभासद जोखुराम सोनकर जी आदि लोग उपस्थित रहे।
15 August 2020
Home
Unlabelled
विधानसभा मिर्जापुर के राघवेन्द्र उपाध्याय ने अपने विंध्य धाम गेस्ट हाउस में ध्वजा रोहण किया
विधानसभा मिर्जापुर के राघवेन्द्र उपाध्याय ने अपने विंध्य धाम गेस्ट हाउस में ध्वजा रोहण किया
Post Top Ad
Your Ad Spot

