Breaking

13 June 2020

साहिल जैन को मिला जैन गौरव सम्मान


पश्चिम बंगाल राज्य के मुर्शिदाबाद जिले  के साहिल जैन जी को (जैन इंटरनेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन (USA) द्वारा *जैन गौरव* से सम्मानित किया गया है. इन्होंने आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज के अनु प्रेरणा एवं मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज के आशीर्वाद से भारत-बांग्लादेश सीमा पर काफी कार्य किया है. जीव दया के लिए उन्होंने सीमा पर एक कैंपास बनाकर गौ सेवा का कार्य किया हैं । वैसे तो उन्हें काफी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है पर हर्ष का विषय है कि हाल ही में उन्हें जैन गौरव से  सम्मानित किया गया है, सर्व धर्म के धर्म गुरु अपना शुभ आशीष इन पर समय-समय पर बरसाते रहते हैं और यह कार्य प्रशंसनीय है.कोराना महामारी पर उन्होंने काफी कार्य किया है.जीव दया और मानव सेवा के लिए साहिल जैन जी का कहना है कि जीव दया /मानव सेवा सर्वश्रेष्ठ धर्म है. सरकार एवं काफी संस्था से उन्हें सम्मान किया गया है। साहिल जी कहना ह की मै तो जैन धर्म के सिद्धांतों की पालन करता हु ओर उन सिद्धांतों की वजह से ही ये सब करने की शक्ति मिलती है मुझे।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages