रश्मि शर्मा -
दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी ब्लॉक के तीन नंबर उदयपुर ग्राम पंचायत इलाके में मोमबत्ती से आग लगने पर राख में बदल गई मोदी खाना की एक बड़ी दुकान प्राय 300000 से भी ज्यादा का नुकसान हुआ। दुकान मालिक सद्दाम अली ने बताया कि दुकान में नगद ₹30000 था,जो जल गए साथी मोदी खाना दुकान में सब सामग्रियों के साथ ही गेहूं के बस्ते भी थे जो जल गए। इस प्रसंग में स्थानीय बाशिंदा अब्दुल समाज ने बताया कि गत रात आग लगने के कारण मोदी खाना की दुकान में कई लाख रुपए की नुकसान हुआ है अगर इस दुकान मालिक को सरकार की कुछ सहायता मिले तो बहुत अच्छा हो। घटनास्थल का दौरा किया उदयपुर ग्राम पंचायत के प्रधान अब्दुल रज्जाक में उन्होंने कहा कि घटना को मैंने खुद जांच कर देखा है मोदी खाना की दुकान मोमबत्ती से आग लगने पर जल गई है अधिकारियों को बताऊंगा जो कुछ बन सकेगा करूंगा।