Breaking

28 May 2020

सीएम योगी की प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की पहल ला रही रंग


लखनऊ - अभिषेक सिंह
सीएम योगी की प्रवासी मजदूरों को काम दिलाने की पहल कारगर होती दिखाई दे रही है. सरकार ने 16 लाख प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग पूरी ही कराई थी, कि उनके सेवायोजन के लिए प्रदेश के कई उद्यमी और औद्योगिक समूह आगे आने लगे हैं. सरकार के स्किल मैपिंग डेटा बैंक से इन उद्यमियों ने 5 लाख श्रमिक और कामगार मांगे हैं. ये यूपी सरकार और प्रवासी मजदूरों के लिए उत्साहजनक संकेत हैं.योगी सरकार ने प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग कराने के बाद प्रदेश में औद्योगिक संस्थानों का सर्वे और मैपिंग का काम शुरू किया था. इसका मकसद औद्योगिक संस्थानों में रोजगार की गुंजाइश तलाशना था. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि हर औद्योगिक इकाई में मैन पावर स्ट्रेंथनिंग कराई जाए और कम से कम 1 से लेकर 10 श्रमिकों और कामगारों के लिए रोजगार का खाका तैयार किया जाए. इसके लिए टीम-11 की बैठक में योजना भी बन रही है.सरकार हर इकाई से स्किल्ड और नॉन स्किल्ड मैन पावर की डिमांड कर रही है. इसके लिए सरकार औद्योगिक संस्थानों को भी मदद देने के निर्देश दे चुके हैं, ताकि इन संस्थानों में तेजी से काम शुरू हो सके. उन्होंने निर्देश दिया है कि सप्लाई चेन क्लियर कराने और बाकी सरकारी सहूलियतों में भी उद्यमियों को सहयोग दिया जाए.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages