18 साल की रिकाको इकी ने तीन साल की उम्र में ही स्विमिंग पूल में तैरना शुरू कर दिया था.
1/ 7
जापान की युवा स्विमिंग स्टार रिकाको इकी ने इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों में छह गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. रिकी एशियाई खेलों में छह गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली स्विमर बन गई हैं. जबकि जापान ने अब तक मौजूदा एशियाई खेलों में 115 मेडल अपने नाम किए हैं, जिसमें 39 गोल्ड, 32 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
2/ 7
अगर एशियाड के इतिहास की बात करें तो सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड उत्तर कोरिया के निशानेबाज सो जिन मैन ने सन् 1982 में दिल्ली में 7 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था. इकी ने उनके मेडल की संख्या की तो बराबरी कर ली है, लेकिन एक गोल्ड की कमी रह गई.
3/ 7
इकी की उम्र महज 18 वर्ष है, लेकिन उन्होंने 100 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मीटर और 100 मीटर बटरफ्लाई के अलावा 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड अपने नाम किया
4/ 7
4 जुलाई 2000 को जापान की राजधानी टोक्यो जन्म लेने वाली इको अपने देश की राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर तैराक हैं. जबकि जूनियर स्तर पर 50 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई व 100 मीटर मेडली व्यक्तिगत में जूनियर विश्व रिकॉर्ड बना चुकी हैं.
5/ 7
इकी ने तीन साल की उम्र में ही स्विमिंग पूल में तैरना शुरू कर दिया था.जबकि उन्होंने अंतरर्राष्ट्रीय स्तर साल 2014 में जापान के लिए विश्व कप में डेब्यू किया. इसका आयोजन राजधानी टोक्यो में हुआ था.