Breaking

22 June 2018

इस विकट समय में यह तस्वीर एक उम्मीद है



यह तस्वीर गुरु-शिष्य का अगाध प्रेम और बिछुड़ने का दुखांत है. ये तस्वीर तमिलनाडु के वेलिएगाराम गांव के सरकारी विद्यालय के अंग्रेजी अध्यापक तथा उनके स्कूल के बच्चों की है. अध्यापक का स्थानांतरण हो चूका है और आज विद्यालय में उनका अंतिम दिन है. लेकिन बच्चे हैं कि उनको जाने देने को तैयार ही नही रोते-बिलखते बच्चों की तस्वीर यह बयां करती है कि अध्यापक ने वो कमाया है जिसके सामने शहंशाहों का खजाना भी खाक है.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages