मिर्जापुर सीटी के सुरेश उत्सव लान में आयोजित संगीत संध्या के दौरान कलाकारों ने एक से बड़के एक प्रस्तुति देकर स्रोताओ का दिल जीत लिया गायक चन्दन ने दूल्हे के सेहरा सुहाना लगता है गीत सुनाकर खूब तालियां बटोरी तो गायिका सुनीता ने रेलिया बैरन पिया को लिए जाय गीत गाकर चार चाँद लगा दिया भीषण जाम के झाम में फंसे पूर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी रात को 12 बजे मंच पर पहुचे तो लोगो ने जोरदार तालिया बजाकर स्वागत किया परदेशी ने माईक पकड़ते है
सबसे पहले खुले मंच से माफी मांगते हुए किरपा बनल रहे मईया बस हम गावत रही हो गीत गाकर माँ विंध्यवासिनी का आह्वान किया ततपशचात परदेशी व सुनीता ने एक साथ युगल गीत गाकर महफ़िल में शमा बाध दिया कार्यक्रम के दौरान परदेशी ने बताया अखिलेश जी हमारे बुरे वक्तों के साथी है मेरी तरक्की में धनगर समाज के लोगो का बड़ा सहयोग रहा है अखिलेश ने कहा अपना यार सुपरस्टार है मेरे छोटे से निवेदन पर परदेशी भाई 4 घण्टे जाम में फसने के बावजूद भी आये उसके लिए ह्रदय से धन्यवाद देता हूं तो लोगो के तालियों से पूरा पंडाल गुज उठा इस मौके पर जयसिंह पाल, धर्मेंद्र पाल,रविन्द्र पाल, होरीलाल यादव, गगन तिवारी,सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

