दिल्ली - मूक-बधिर होना विरेन्द्र सिंह के लिए अभिशाप बनता जा रहा है विरेन्द्र सिंह ने डीजी साई श्री नीलम कपूर को अपनी कुछ मांगे लिखित मे दी थी लेकिन ये बात फेडरेशन को अच्छी नही लगी ओर विरेन्द्र के घर नोटिस भेज कर ये कहा गया कि विरेन्द्र सिंह फेडरेशन से माफी मांगे। 23 मई को शास्त्री भवन, नई दिल्ली हुई बैठक मे बड़े अधिकारीगण द्वारा फेडरेशन को कहा गया विरेन्द्र का नाम जल्दी से जल्दी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भेजा जाऐ लेकिन फेडरेशन को ये भी अच्छा नही लगा, ओर विरेन्द्र का नाम नही भेजा गया फेडरेशन द्वारा कहा गया कि विरेन्द्र सिंह लिखित ओर मौखिक दोनो रूप में माफी मांगे जब हम विरेन्द्र सिंह का नाम भेजेंगे। विरेन्द्र सिंह ने ये काम भी कर दिया।ओर अब फेडरेशन कह रही है कि हमे रसिया द्वारा अनुमति नही मिल रही है। इस मामले मे विरेन्द्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री राजवर्धन राठौर से लेकर पीएमओ दफ्तर तक मिल चुके है। वही दुसरी ओर आज रात को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना होगी क्या विरेन्द्र सिंह डेफ वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल पाएंगे।
दिल्ली - मूक-बधिर होना विरेन्द्र सिंह के लिए अभिशाप बनता जा रहा है विरेन्द्र सिंह ने डीजी साई श्री नीलम कपूर को अपनी कुछ मांगे लिखित मे दी थी लेकिन ये बात फेडरेशन को अच्छी नही लगी ओर विरेन्द्र के घर नोटिस भेज कर ये कहा गया कि विरेन्द्र सिंह फेडरेशन से माफी मांगे। 23 मई को शास्त्री भवन, नई दिल्ली हुई बैठक मे बड़े अधिकारीगण द्वारा फेडरेशन को कहा गया विरेन्द्र का नाम जल्दी से जल्दी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भेजा जाऐ लेकिन फेडरेशन को ये भी अच्छा नही लगा, ओर विरेन्द्र का नाम नही भेजा गया फेडरेशन द्वारा कहा गया कि विरेन्द्र सिंह लिखित ओर मौखिक दोनो रूप में माफी मांगे जब हम विरेन्द्र सिंह का नाम भेजेंगे। विरेन्द्र सिंह ने ये काम भी कर दिया।ओर अब फेडरेशन कह रही है कि हमे रसिया द्वारा अनुमति नही मिल रही है। इस मामले मे विरेन्द्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री राजवर्धन राठौर से लेकर पीएमओ दफ्तर तक मिल चुके है। वही दुसरी ओर आज रात को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना होगी क्या विरेन्द्र सिंह डेफ वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल पाएंगे।
