Breaking

13 June 2018

लखनऊ-इलाहाबाद के बीच आज से शुरू हो गया हवाई सफर, फ्लाइट किराया सिर्फ 1385



इलाहाबाद - सतीश मिश्रा /आलोक तिवारी - आज यानी गुरुवार को उड़ान’ योजना के तहत जेट एयरवेज की सीधी सेवा शुरू होने से सिर्फ 1.05 घंटे में इलाहाबाद पहुंचा जा सकेगा। फ्लाइट का किराया 1,385 रुपये है। एटीआर श्रेणी के विमान में 72 सीटें होंगी।रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) यानी ‘उड़ान’ योजना के तहत कुंभ से पहले इलाहाबाद से लखनऊ के लिए पहली सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। अमौसी हवाई अड्डे से आज सुबह 6.50 बजे इलाहाबाद के लिए जेट एयरवेज की फ्लाइट (9डब्लू 3555) रवाना कि गयी , जो सुबह 7.55 बजे इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुंची ।  वहीं, इलाहाबाद से लखनऊ के लिए दोपहर 12.40 बजे रवाना होने वाली जेट की फ्लाइट (9डब्लू 3556) दोपहर दो बजे अमौसी पहुंचेगी। इसका भी किराया 1,385 रुपये है। एयरलाइन एटीआर श्रेणी का विमान इस्तेमाल करेगी, जिसमें 72 सीटें होंगी। जेट एयरवेज को नागपुर, इंदौर और बरेली में भी विमान संचालन का जिम्मा सौंपा गया है।   

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages