Breaking

23 June 2018

सिद्धायतन को मिला भारत निर्माण अवार्ड


कोलकाता - जैन धर्म के महान तीर्थस्थल श्री सम्मेद शिखरजी स्थित अध्यात्मिक आत्मसाधना केंद्र "सिद्धायतन' को प्रतिष्ठित "भारत निर्माण अवार्ड'' प्रदान किया गया है। कोलकाता महानगर के कलामंदिर प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में यह अवार्ड सौंपा गया। सिद्धायतन की ओर से यह अवार्ड ट्रस्टी श्रीमती सोनी जैन, श्री विकास कासलीवाल, श्रीमती मनीषा जैन ने लिया। कलामंदिर प्रेक्षागृह में सिद्धायतन की टीम ने जैसे ही यह अवार्ड लिया, पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सिद्धायतन को यह अवार्ड उसकी अभिनव संरचना, कार्यशैली एवं अतुलनीय उद्देश्य के लिए प्रदान किया गया है। 25वें भारत निर्माण इंस्टिट्यूशन अवार्ड 2018 में सिद्धायतन के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में बताया गया है कि सिद्धायतन किस प्रकार समाज के लिए एक प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है। इसके साथ ही यहां उद्योगपति प्रह्लाद राय अग्रवाल,  अभिनेता राजा मुराद, डॉ. बाबूलाल अग्रवाल आदि को एचीवर्स अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अभिनेता प्रेम चोपड़ा को लिविंग लिजेंड अवार्ड तथा गुरुबक्श सिंह, जस्टिस श्यामल कुमार सेन को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड तथा निसपाल सिंह एवं कोयल मल्लिक को कपल अवार्ड प्रदान किया गया।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages