बेंगलुरु
कर्नाटक के चुनावी रण में शह और मात का खेल जारी है। बाजी किसके हाथ लगेगी, इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन ताजा ऑपिनियन पोल की मानें तो कर्नाटक में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने जा रहा है। लोकनीति-सीएसडीएस और एबीपी न्यूज के सर्वे के मुताबिक कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है।
सर्वे में बीजेपी के लिए राहत देने वाली बात यह है कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का मास्टर स्ट्रोक बेअसर रहा है और लिंगायत वोट भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाते दिखाई दे रहे हैं। पोल के मुताबिक कांग्रेस पार्टी को 97 सीटें, बीजेपी को 84, जेडीएस को 37 और अन्य को 4 सीटें मिलने के आसार हैं। सर्वे में शामिल लोगों के मुताबिक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अच्छा काम किया है जबकि बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है।
एबीपी न्यूज के सर्वे के मुताबिक 38 फीसदी वोटों के साथ कांग्रेस को 92 से 102 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को 33 प्रतिशत वोटों के साथ 79-89 सीटें मिल सकती हैं। सर्वे की मानें तो जेडीएस इस बार किंग मेकर की भूमिका में रहेगी और उसे 22 फीसदी वोटों के साथ 32-42 सीटें मिल सकती हैं। इस प्रकार कर्नाटक में अगली सरकार के गठन में जेडीएस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है।