Breaking

29 May 2018

लल्लू जी एंड संस का इलाहाबाद गोडाउन जलकर खाक, भारी नुकसान


इलाहबाद - सतीश मिश्रा -  इलाहाबाद कीडगंज थाना क्षेत्र स्थिति  रामबाग इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी । जब टेंट के बड़े गोदाम के अंदर से आग की लपटें निकलने लगी । देश भर में लगने वाले कुंभ मेला औऱ इलाहाबाद के माघमेला में टेंट की सप्लाई करने वाले ठेकेदार के टेंट गोदाम में आग लगी थी। टेंट के गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। भीषण आग की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की चार गाड़ियां भी पहुंची लेकिन दमकल कर्मियों को भी भीषण आग पर काबू करने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गोदाम के आसपास रहने वाले लोग आग के विकारल रूप को देखकर दहशत में आ गये।टेंट के इस गोदाम में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि तंबुओं की सप्लाई करने वाले ठेकेदार के इस गोदाम में शॉट सर्किट की वजह से आग लगी है। टेंट गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू करने के लिये दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। साथ ही गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages