* हमारा प्रयास की हम बनाये कुछ बेहतर
* मैं ना तो भक्त हूँ ना ही विपक्ष का समर्थक यूं कहें शुध्द स्वदेशी....
दिल्ली - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के चार साल पूरे होने पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित हुये। वही विपक्ष भी अपना धर्म बखूबी निभाया। इस बीच आज अवकाश होने की वजह से मैं सैर सपाटे के लिए दिल्ली स्थित पीरागढ़ी में अपने पत्रकार मित्र से मिलने निकला था कि
एक साहब मिले , कहने लगे , इ मोदी कुछो नहीं करता है । अबकी बार वोट नहीं दूंगा। पत्रकार होने के नाते मैं सोचा चलो एक खबर तो यही बन जायेगी । इस लिहाज से मैंने उनसे पूछा आप मोदीजी से क्या चाहते थे जो आपको नहीं मिला । साहब मेरे सवाल से अचकचा गए । अचकचा मतलब समझे ? अचकचा मतलब है असहज होना । साहब चुप !!!! फिर मैंने कहा , उज्जवला योजना , दीनदयाल ज्योतिर्ग्राम योजना , जीएसटी , वन रैंक वन पेंशन , अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री बीमा योजना , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , शौचालय निर्माण , स्वच्छता अभियान , एक दिन में 30 किलोमीटर हाईवे बनना , दुनिया भर में भारत की धमक , मुद्रा योजना , स्टार्टअप योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना ,,,आयुष्मान योजना और क्या चाहिए ?? साहब कहने लगे ये सब तो ठीक है लेकिन काम धंधा चौपट है ।।। मैंने कहा साहब , खुल कर कहो न , कि कैस ट्रांजेक्शन करनेे मेंं डर लगता है , कहीं बेनामी संपत्ति खरीदने में डर लगता है , बैंक ट्रांजेक्शन ज्यादा हुआ तो इंकमटैक्स से डर लगता है , पैसा कमाओ करोड़ों मे और टेक्स भरो सैकडों में ।
साहब चुप !! साहब के साथ बैठे युवक ने कहा भैया इतना सब तो ठीक है लेकिन मोदी बेकार आदमी है , करता धरता कुछ है नहीं फेंकता बहुत है, मैंने युवक से कहा , अच्छा एक बात बताइए ? 12 रुपया मेंं दो लाख का दुर्घटना बीमा ,330 रु मेंं दो लाख का जीवन बीमा हो रहा है , कराया या नहीं ? युवक चुप ! मैंने कहा घर में जो शौचालय बनवाया उसका उपयोग करते हो ? युवक चुप ! आयुष्मान योजना के बारे में सुना है ? युवक चुप, कुल मिलाकर साहब और उनके लौंडे जैसे लोग कीचड़ में रहने के आदी हैं , अखिलेश की गुंडा सरकार , मायावती की जातिवादी सरकार , ममता की जेहादी सरकार , लालू की भ्रष्टाचारी सरकार ,इन सबसे बढ़कर कांग्रेस की हिंदू विरोधी सरकार में रहने की आदत इतनी जल्दी बदलने वाली नहीं है। सरकारी कर्मचारी इसलिए नाखुश है कि काम करना पड़ रहा है पैसे वाले इसलिए नाराज हैं कि ब्लैकमनी संभालना मुश्किल है मिडिल क्लास इसलिए नाराज है कि इतनी जल्दी सब काम क्यों हो रहा है गरीब इसलिए नाराज है कि जब सब नाराज हैं तो हम भी नाराज हो लेते हैं ।
आप क्या कहेंगे मोदी सरकार के चार साल बेहाल या बेमिसाल ...
