Breaking

16 April 2018

UP Board Result 2018: रिजल्ट से पहले इंटर के 4.69 लाख छात्र फेल

bihar board result 2018, bihar matrict result 2018,
up board result 2018 : यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने से पहले ही इंटर के 469279 छात्र फेल हो गए हैं। इन छात्रों ने बोर्ड परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी। बोर्ड के नियमों के मुताबिक इंटर में एक विषय में फेल होने पर परीक्षार्थी फेल माना जाता है। लिहाजा जिन छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है, वे सभी फेल हो गए हैं। वैसे तो 1129786 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी थी। लेकिन इनमें हाईस्कूल के 660507 छात्र भी शामिल हैं। हाई स्कूल में नियम है कि छह में से पांच विषय में भी पास होने पर भी पास मान लिया जाता है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि परीक्षा छोड़ने वाले हाईस्कूल के 6605707 छात्रों में से कितने फेल होंगे।  हालांकि बड़ी संख्या में 10वीं के छात्रों के फेल होने की भी आशंका है।
सूत्रों के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम की घोषणा 28 से 30 अप्रैल में से किसी दिन हो सकती है। कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने के बाद बोर्ड के अफसर परिणाम की तैयार करने में जुट गये हैं। स्टूडेंट्स रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, Upresult nic in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। प्रशासन ने निर्देशित किया है कि हर हाल में अप्रैल में रिजल्ट घोषित कर दिया जाए ताकि 11वीं के बच्चों की पढ़ाई नुकसान न हो। बोर्ड की पांच करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन 248 केंद्रों पर 17 से 31 मार्च तक कराया गया।
इसके लिए 146275 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। हालांकि कुछ केंद्रों पर 31 मार्च के बाद भी कॉपियां जांची गई। 2018 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 66,37,018 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 11.29 लाख छात्र-छात्राओं ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी। इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के परीक्षा छोड़ने के कारण पिछले साल की तुलना में परिणाम कम होने की आशंका है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अप्रैल अंत में 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित होने की संभावना है। 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages