
मोहाली के क्रिकेट मैदान में रविवार को हुए किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ। इस मैच में आर. अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में चार रन से हरा दिया। इस मैच में आर. अश्विन ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए। लेकिन इस छोटी सी पारी के बाद कुछ ऐसा हुआ कि अश्विन की पत्नी प्रीति ने शर्माते हुए अपना चेहरा छुपा लिया।
क्या हुआ था...
पंजाब की पारी के 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की बॉल पर आर. अश्विन पुल करने की कोशिश में विकेट के पीछे धौनी को कैच थमा बैठे। आर. अश्विन के आउट होते ही कैमरामैन ने उनकी वाइफ प्रीति नारायण की तरफ कैमरा घुमा दिया, जिससे प्रीति एकदम शर्मा गई और मुस्कराते हुए अपना चेहरा छुपाने लगी। आउट होने से पहले अश्विन ने डीप फाइन लेग पर एक छक्का भी लगाया था। इस मैच में पंजाब की तरफ से क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया और चेन्नई की तरफ से धौनी ने भी 44 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।