
यूपी बोर्ड इलाहाबाद ने कक्षा 10 ( यूपी बोर्ड हाईस्कूल ) और कक्षा 12 ( यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट ) का बोर्ड परीक्षा के परिणाम Upresults.nic.in पर घोषित कर दिया गया है। इंटरमीडिएट और हाई स्कूल में पिछले 5 सालों का सबसे खराब रिजल्ट रहा है।
हाईस्कूल और इंटर दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इंटर में 72.43 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
इंटर में 78.4% लड़कियां पास हुईं और 67.4% लड़के।
हाईस्कूल में 78.8% लड़कियां और 72.3% लड़के पास हुए।
हाईस्कूल के टॉपर
अंजली वर्मा- 96.33 फीसदी - शिवकुटी इलाहाबाद
यशश्वी - 94.50 एमआईसी चौक जहाना बाद फतेहपुर
यशश्वी - 94.50 एमआईसी चौक जहाना बाद फतेहपुर
विनय कुमार वर्मा 94.17 सीतापुर
शनि वर्मा-- 94.1 गोंडा