
कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन तक भारत के खाते में चार मेडल आ चुके हैं। चारों मेडल वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। संजीता चानू और मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीते, जबकि पी गुरुराजा ने सिल्वर और दीपक लाथर ने ब्रॉन्ज मेडल भारत के नाम कराया। 21वें कॉमनवेल्थ के तीसरे दिन के इवेंट्स जारी हैं।
07:44 AM: राष्ट्रीय गान के दौरान खुशी से सतीश कुमार शिवलिंगम की आंखें भर आई। उन्होंने लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है।
07:42 AM: कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भारत के लिए शानदार शुरुआत। सतीश को मिला गोल्ड मेडल और एक बार फिर बजाया गया भारत का राष्ट्रीय गान।
07:41 AM: दूसरे नंबर पर कुल 312 किग्रा वजन उठाकर इंग्लैंड के जैक ओलाइवर रहे और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के फ्रैन्कॉइस इटाउंडी 305 किग्रा वजन उठाकर रहे।
07:40 AM: सतीश ने स्नैच में तीनों अटेम्प्ट में क्रम से 136, 140 और 144 किग्रा का वजन उठाया। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने क्रम से 169 और 173 किग्रा का वजन उठाया।
07:32 AM: पुरुषों के 77 किग्रा वर्ग में सतीश कुमार शिवलिंगम ने जीता गोल्ड मेडल, 317 किग्रा वजन उठाकर दोहराया इतिहास।
05:15 AM: क्या भारतीय वेटलिफ्टर सतीश कुमार शिवलिंगम अपना गोल्ड मेडल का प्रदर्शन दोहरा पाएंगे। उन्होंने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।