(भदोही)- रत्नेश पाण्डेय - ग्रामसभा पिपीरिस में चल रहर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के समापन के मौके पर शाम 5 बजे से संगीत संध्या का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे मनमोहन झांकियो के भाव नृत्य ने दर्शकों भावविभोर कर दिया भगवान शिव व हनुमान की झाकिया देख लोग खूब जयकारे लगाए इस प्रकार लोग उमड़े की पण्डाल छोटा पड़ गया शाम 7 बजे पुर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी को मंच पर पहुचते ही युवाओं ने ई वाला ले गीत की फरमाइश शुरू कर दी परदेशी ने धार्मिक अनुष्ठान का हवाला देते हुए माँ विंध्याचल के महिमा का किया गायिका कोमल ने मैं राधा बरसाने की छोरी कन्हैया का लागू मैं तोरी सहित कई गीत गाकर तालिया बजवाई लोगो के बार बार माँग पर ए बाबू शहर वाला ई वाला ले गीत परदेशी को गाना ही पड़ा परदेशी ने अपने आने वाले नये देवी गीत जय जय बोलत बा विंध्याचल को जब सुनाया तो पूरा पण्डाल माता के जयकारों से गुज उठा।इस मौके पर लाडो दुबे,शिवभूषण उपाध्याय(गोपाल),सौरब पांडेय,सचिन झा,पंकज शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
(भदोही)- रत्नेश पाण्डेय - ग्रामसभा पिपीरिस में चल रहर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के समापन के मौके पर शाम 5 बजे से संगीत संध्या का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे मनमोहन झांकियो के भाव नृत्य ने दर्शकों भावविभोर कर दिया भगवान शिव व हनुमान की झाकिया देख लोग खूब जयकारे लगाए इस प्रकार लोग उमड़े की पण्डाल छोटा पड़ गया शाम 7 बजे पुर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी को मंच पर पहुचते ही युवाओं ने ई वाला ले गीत की फरमाइश शुरू कर दी परदेशी ने धार्मिक अनुष्ठान का हवाला देते हुए माँ विंध्याचल के महिमा का किया गायिका कोमल ने मैं राधा बरसाने की छोरी कन्हैया का लागू मैं तोरी सहित कई गीत गाकर तालिया बजवाई लोगो के बार बार माँग पर ए बाबू शहर वाला ई वाला ले गीत परदेशी को गाना ही पड़ा परदेशी ने अपने आने वाले नये देवी गीत जय जय बोलत बा विंध्याचल को जब सुनाया तो पूरा पण्डाल माता के जयकारों से गुज उठा।इस मौके पर लाडो दुबे,शिवभूषण उपाध्याय(गोपाल),सौरब पांडेय,सचिन झा,पंकज शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
