Breaking

7 April 2018

सलमान को जमानत मिलते ही खुशी से झूम उठे CELEBS, देखें उनके रिएक्शन्स

सलमान को जमानत मिलते ही खुशी से झूम उठे CELEBS, देखें उनके रिएक्शन्स
1998 के काला हिरण शिकार के मामले में सलमान खान को जमानत मिल गई है। सलमान को जमानत मिलने के बाद जितने उनके फैन्स खुश हुए, उतने ही बॉलीवुड सेलेब्स भी। सभी ने सलमान की जमानत के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। किसी ने कहा कि अच्छे इंसान को बेल मिल गई तो किसी ने कहा कि ये सबकी दुआओ का असर है जो सारी बुराइयां और खिलाफत बेअसर है। 
बता दें कि जब सलमान जेल में थे, तब प्रीति जिंटा और उनकी बहनें उनसे मिलने जेल आई थीं। वहीं बाकी सभी बॉलीवुड सेलेब्स सलमान के घर पहुंचे थे उनके परिवार वालों से मिलने। मलाइका अरोड़ा, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी, डेजी शाह, स्नेहा उलाल और सोनाक्षी भी अपनी मम्मी पूनम सिन्हा और पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पहुंचीं थीं।
पढ़ें सेलेब्स के ट्वीट्स
 





ये सबकी दुआओ का असर है जो सारी बुराइयाँ और ख़िलाफ़त बेअसर है। 100 अच्छाईयों में 1 बुराई सबको नज़र आती है। मगर ऊपर वाले की नज़र सीधी हो तो अच्छाई को राह मिल ही जाती है। Thanks for Supporting @BeingSalmanKhan



Shhh!! Tiger is back !!

What a good human wants is only the blessings and that has worked for him.

Dhan Dhana Dhan

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages