Breaking

7 April 2018

बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 25 लाख लूटे


रुड़की में एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन में रुपये डालने के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने 25 लाख लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने कैश वैन के गार्ड को गोली मार दी। गंभीर हालत में गार्ड को निजी अस्पताल में उपचार भर्ती कराया गया है। बदमाश वारदात के बाद फरार हो गए। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर एटीएम परिसर को सील कर दिया। 
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बीएसएम तिराहे पर एक्सिस बैंक का एटीएम है। शनिवार दोपहर एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के दो कर्मचारी गार्ड के साथ पंजाब नंबर की कैश वैन से पहुंचे थे। कर्मचारी बक्से में रखे कैश को डालने के लिए एटीएम के अंदर गए। जबकि गार्ड को एटीएम के बाहर तैनात किया गया था। इस दौरान बाइक पर दो बदमाश वहां पहुंचे। बदमाश सीधे एटीएम में घुसे। बदमाशों ने एटीएम के अंदर कर्मचारियों को हथियारों के बल पर डरा-धमकाकर कैश से भरा बक्सा लूट लिया।
बाहर आते वक्त सुरक्षा गार्ड ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तभी बदमाशों ने गार्ड को सिर पर गोली मारी दी। गोली लगते ही गार्ड जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। इसी बीच बदमाश बाइक पर फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात की है। बक्से में करीब 25 लाख रुपये कैश रखा हुआ था। घायल गार्ड को लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages