Breaking

23 April 2018

बिहार: सुपौल में तीन मंजिला बिल्डिंग से कूदकर बैंक मैनेजर ने दी जान

branch manager of Nirmali SBI attempt for suicide at supaul
सुपौल जिले के चकला निर्मली में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई) के शाखा प्रबंधक राजेश सिंह ने एक तीन मंजिले भवन की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली। मोतिहारी निवासी राजेश सिंह ने दो महीने पूर्व ही एसबीआई चकला निर्मली शाखा में योगदान दिया था और वे निराला नगर वार्ड 11 में किराये के मकान में रहते थे। घटना के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है। 
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रविवार की दोपहर बिल्डिंग की छत से छलांग लगाने से पहले राजेश ने एक स्टूडियो में फोटो खिंचवाई। उसके बाद वे स्टेशन रोड स्थित दुर्गा चौधरी के तीन मंजिले मकान की छत पर चढ़ गये और वहां से छलांग लगा दी। लेकिन दूसरी मंजिल की रेलिंग में उनका पैर अटक गया। इसके बाद उन्होंने रेलिंग पकड़कर वापस छत पर आने की कोशिश की। जब तक लोग माजरा समझते, उनका हाथ रेलिंग से छूट गया और वे नीचे फर्श पर गिर पड़े। आनन-फानन में दुकानदारों ने उनको सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उनको दरभंगा रेफर कर दिया गया। 
सूचना मिलने पर एसबीआई के अधिकारी भी राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत छोड़कर सदर अस्पताल पहुंचे। वहां से उनको दरभंगा ले जाया गया। बैंककर्मियों की सूचना पर राजेश के परिजन मोतिहारी से दरभंगा पहुंच गये हैं। दरभंगा में पारस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गयी। 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages